4 जून 2023

Sarkari Yojna: Dairy Loan गाय भैंस भेड़ बकरी लोन - HARYANA GOVT. SCHEME

आप हरियाणा के रहने वाले है और आपको गाय, भैंस, भेड़, बकरी लोन लेना है या डेरी खोलना चाहते है तो हरियाणा सरकार ने इसके लिए लोन देने की योजना स्टार्ट की है यदि आपक इस योजना के तहत इस स्कीम में अप्लाई करवाना चाहते है तो ये अपडेट सिर्फ आपके लिए है 

लोन लेने के लिए योग्यता, मिलने वाला लाभ, पशु के लिए बिमा, योजना के लिए जरूरी कागजात, कितना लोन मिलेगा, लोन कब मिलेगा, फॉर्म घर बैठे कैसे भरवाए सभी जानकारी निचे दी गयी है    





दोस्तों इस स्कीम में अप्लाई करवाने के  लिए आपके पास कोई खास योग्यता की जरूरत नहीं है आप यदि 18 साल से 55 साल के बीच के है तो इस योजना के लिए अप्लाई करवा सकते है 

और अच्छी बात ये है कि आप इस योजना का फॉर्म घर बैठे बिना किसी परेशानी के ये फॉर्म मेरे पास Manoj Cyber Cafe Panipat पर भरवा सकते है निचे पूरी जानकारी दी गयी है      

योग्यता क्या होनी चाहिए:

कोई अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता या प्रशिक्षण की जरूरत नहीं है 

आवेदक के पास पशुओ को रखने की जगह होनी चाहिए 

आवेदक बेरोजगार होना चाहिए 

आवेदक यदि 20 से 50 पशुओ की डेयरी यूनिट  अप्लाई करना चाहते है तो हरे चारे के लिए के लिए खुद की मालकियत या लम्बे समय के लिए ठेके पर ली गई 2 से 5 एकड़ जमीन होनी चाहिए  

मिलने वाला लाभ:

योजना के तहत ब्याज सब्वेशन हेतु वित्तीय सहायता 

20 से 50 दुधारू पशुओ की डेयरी लगाने के लिए :  दुधारू पशुओ की कुल कीमत की 75 % लगत पर ब्याज की आर्थिक सहायता, जो की लाभार्थी द्वारा 20 तथा 50  पशुओ की डेयरी इकाई की स्थापना के लिए पशुओ की खरीद हेतु लोन के रूप में लिया गया है। 

4 से 10 पशुओ की डेयरी लगाने के लिए : दुधारू पशुओं की कुल कीमत की 25 % सब्सडी, जो कि लाभार्थी द्वारा 4 या 10 दुधारू पशुओं की डेयरी लगाने के लिए पशुओं  खरीद हेतु लोन के रूप में लिया गया है 

योजना के तहत बिमा हेतु वित्तीय सहायता: 

बिमा सहायता वित्तीय वर्ष के दौरान कार्यन्वित विभागीय स्कीम उपलब्धता के अनुसार किया जायेगा, नहीं तो पशुओं का बिमा लाभार्थी को सवयं करवाना पड़ेगा

फॉर्म भरवाने के लिए जरूरी कागजात :  

परिवार पहचान पत्र (फॅमिली ID)

पैन कार्ड 

बैंक कॉपी  

आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो 

जहा पर पशु बांधने की जगह है वहां की फोटो भी लगेगी

कितना लोन मिलेगा और कब मिलेगा :  

इस योजना के अंतर्गत में आपका आवेदन सही तरीके से कर दूंगा उसके आगे का प्रोसेस कितने पशुओं के लोन का आप आवेदन करते है के अनुसार कितना लोन आपको मिलेगा ये सभी प्रोसेस सरकार द्वारा 30 दिन के लगभग सम्बंधित एरिया के बैंक को भेज दिया जायेगा । 

किसी भी जानकारी के लिए सरकारी हेल्पलाइन नंबर - 0172 - 3968400 किसी भी अन्य पूछताछ के लिए इस हेल्पलाइन नंबर पर काल कर  सकते है  (कॉल करने का समय सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक) कॉल करने के लिए इस नंबर पर सुबह जल्दी के समय और शाम को 6 बजे के बाद कॉल करे 

घर बैठे इस फॉर्म को भरवाए : ऊपर बताये गए कागजात (फॅमिली id, पैन कार्ड, बैंक कॉपी या कैंसिल चैक 9671775590 पर WhatsApp भेजे ) फॉर्म फीस 150 /- 

 

सभी तरह की नयी जानकारी के लिए हमारे Whatsapp ग्रुप से जरूर जुड़े Link - 

Group Link - Click Here

 

धन्यवाद 

Manoj Cyber Cafe, Panipat

हमारे पास सभी तरह के ऑनलाइन फॉर्म बिलकुल सही जानकारी के साथ भरे जाते है और गारंटी के साथ सभी फॉर्म भरने सिखाये भी जाते है