Yojna लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Yojna लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

12 जुल॰ 2021

Haryana Marriage Registation: विवाह पंजीकरण ऑनलाइन कैसे करवाए व इसमें कोनसे कागजात लगते है

दोस्तों विवाह प्रमाण पत्र बनवाना आजकल ज्यादा जरूरी हो चुका है कई सारी जगह इसकी जरुरत पड़ने लगी है जैसे विवाह के बाद Passport या विदेश में जाने के लिए या फिर Aadhaar Card Update करवाने के लिए या Mukhyamantri Vivah Shagun Yojana का फायदा लेने के लिए या अपने कागजात के तौर पर भी इसको सभी बनवाना चाहते है जिसमे आजकल विवाह प्रमाण पत्र की बहुत जरुरत पड़ने लगी है । 

दोस्तों शादी भले ही शहर में हुई हो या गांव में विवाह प्रमाण पत्र बनवाने के लिए लगभग एक जैसे कागजात की जरुरत पड़ती है समय और जगह के हिसाब से कागजात में कुछ बदलाव हो सकते है

विवाह प्रमाण पत्र बनवाने का तय समय के अनुसार भी अलग अलग प्रोसेस हो सकता है जैसे यदि शादी को 90 दिन से कम समय हुआ है तो आपका Marriage Certificate बहुत जल्दी बन जाता है जैसे 15 से 20 दिन और यदि शादी को 90 दिन से ज्यादा का समय हो चुका है तो उसमे थोड़ा समय लग सकता है जैसे एक से दो महीना लगभग क्योकि अधिक समय होने के कारण फिर आपकी वेरिफिकेशन अलग अलग तरीके से की जाती है । 

 
चलिए आगे बढ़ते है और जानते है कि Marriage Certificate बनवाने में कोनसे डॉक्यूमेंट या कागजात लगते है 

मैरिज रजिस्ट्रेशन के लिए Groom (लड़का ) Bride (लड़की ) के लिए लगने वाले दस्तावेज


(1) आयु का प्रमाण - पत्र : दोनों पति /पत्नी  की आयु का सबूत    

जैसे की स्कूल प्रमाण-पत्र या जन्म प्रमाण (इन दोनों में से कोई 1)

  

(2) निवास का प्रमाण - पत्र : (विवाह से पहले का)

जैसे कि वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, आधार कार्ड, राशन कार्ड (इन पांचो में से कोई 2 डॉक्यूमेंट ) 

 

3) लड़के की माँ या पिता में से किसी एक का आधार कार्ड  

4) लड़के की तरफ से एक गवाह (Witness)

5) लड़की की माँ या पिता में से किसी एक का आधार कार्ड 

6) और लड़की की तरफ से भी एक गवाह (Witness) 

7) विवाह का निमत्रण कार्ड (Wedding Card)  

इनके आलावा पंडित / ग्रंथि / काजी / पादरी जिसने भी (आपके धरम अनुसार ) आपकी शादी करवाई है उसका आधार कार्ड की कॉपी 

अगर आपने होटल, बैंकेट हॉल, धार्मिक स्थल इत्यादि बुक किया हुआ था तो विवाह स्थल का प्रमाण पत्र जैसे की उनकी तरफ से आपको कोई स्लिप या बिल वगरह मिला होगा अगर शादी घर पर ही हुई है तो कोई बिल या स्लिप आपको नहीं देना पड़ेगा ।

फोटो की बात करे तो शादी के समय वर व वधु साथ खड़े हो, मांग भरते हुए, जयमाला करते हुए, फेरे लेते हुए फोटो, लड़के व लड़की के माता पिता के साथ फोटो, जय माला डालते हुए इस तरीके से 5-6 फोटो अलग अलग लगेंगी । 

सिर्फ ग्रामीण क्षेत्र के लिए नंबरदार का सरकार द्वारा प्रमाणित आई डी कार्ड की कॉपी

ये सभी कागजात लगा कर व सभी के शपथ पत्र लगा के पूरी फाइल तैयार होगी । फाइल बनवा कर सम्बंधित विभाग में वेरिफिकेशन के साथ फाइल जमा करवानी होती है उसके बाद दी गयी तारिक को सभी मैरिज अधिकारी के सामने उपस्थित होंगे ।

इसके कुछ दिन बाद आपका मैरिज सार्टिफिकेट Marriage Certificate जारी कर दिया जायेगा 

जैसे की मैंने ऊपर शुरू में ही आपको बता दिया था कि शादी रजिस्ट्रेशन शादी के 90 दिन के अंदर हो जाना चाहिए इसके बाद लेट फीस व वारीफिकेशन का समय प्रोसेस के आधार पर लगता है जो कि जिले के हिसाब से थोड़ा बहुत अलग अलग हो सकता है



कृपया ध्यान देवे: - यदि आप पानीपत से है तो मैरिज सार्टिफिकेट की फ़ाइल व फ़ाइल को ऑनलाइन करने का पूरा काम मेरे पास Manoj Cyber Cafe Panipat पर किया जाता है । अपने डॉक्यूमेंट दे और सही जानकारी के साथ आपकी फ़ाइल तैयार करवाये । 

मेरा पता:- मनोज साइबर कैफे बालाजी काम्प्लेक्स, रेड क्रॉस हॉस्पिटल के सामने नजदीक होटल ग्रीन, मैन GT रोड़, जिला पानीपत।

आप Google और YouTube पर भी Manoj Cyber Cafe Panipat  लिख करे मुझे सर्च कर सकते है

 दोस्तों इस तरह की सभी जानकारी पाने के लिए निचे दिए गए मेरे ग्रुप से जरूर जुड़े 

मनोज साइबर कैफ़े ऑफिसियल ग्रुप लिंक 

Join WhatsAap Group Link 

ग्रुप 31 https://chat.whatsapp.com/Jaxvx7pA0fB2wasonQXt7t

ग्रुप 28  https://chat.whatsapp.com/Hbuk8eFVhjCAFoaZhQKwzo

किसी भी एक ग्रुप को ज्वाइन करे 

धन्यवाद 

आपका समय शुभ रहे 

मनोज पानीपत