सक्षम युवा योजना saksham yojna:- हरियाणा सरकार द्वारा चलाई गयी वह योजना है जिसमे बेरजोगर घर बैठे युवाओ को सरकार द्वारा बेरोजगारी भत्ता व 100 घंटे का रोजगार दिया जाता है |
सक्षम योजना में कितने पैसे मिलते है saksham yojna allowance
इस योजना योजना के तहत 12वी पास युवाओ को 900 रूपये महीना ग्रेजुएट पास युवाओ को 1500 रूपये महीना पोस्ट ग्रेजुएट पास युवाओ को 3000 रूपये महीना दिया जाता है | इसके आलावा यदि आपको 100 घंटे का काम मिलता है तो 6000 रूपये उसके अलग से दिए जाते है इस योजना के तहत 36 महीनो तक काम मिलता है व 35 साल की उम्र तक बरोजगारी भत्ता दिया जाता है मानदेय अधिकतम सीमा 3 वर्ष (36 महीने )तक या 35 वर्ष की उम्र ,जो भी पहले हो ,तक देय होगा। तीन वर्ष की अवधि मानद कार्य प्रदान करने की तिथि से प्रारम्भ होगी और 35 वर्ष की आयु का निर्धारण सटीक 35 वर्ष पुरे होने की तिथि के आधार पर होगा।
सक्षम योजना के लिए दस्तावेज :-
saksham registration documents
- एम्प्लॉयमेंट रजिस्ट्रेशन ID कार्ड
- आधर कार्ड
- डीएमसी 10TH / 12TH /ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन
- हरियाणा Domicile (रिहाशी प्रमाण पत्र )
- वोटर कार्ड
- पैन कार्ड
- राशन कार्ड
- बैंक पास बुक
- लैटेस्ट इलेक्ट्रिसिटी बिल (भरे गए बिल की स्लिप)
- फॅमिली ID
- 2 पासपोर्ट साइज फोटो
- हाउस टैक्स स्लिप सिर्फ सहरी निवासियों के लिए
ये सभी कागजात लेकर आपको अपना फार्म ऑनलाइन करवाना है इसके बाद आपके सम्बन्धित सक्षम ऑफिस में जाकर सभी कागजात की फाइल बनाकर वहा पर आपको वेरिफिकेशन करवाकर जमा करा देने है
नोट :- विवाहित महिला के लिए आधार कार्ड वोटर कार्ड डोमिसाइल पति के नाम से होने चईये |
इस फॉर्म को भरने का सिर्फ 2 बार मौका मिलता है अगर फॉर्म कही से भी गलत होता है तो आपको परमानेंट ब्लॉक किया जा सकता है |
सभी जानकारी सही देने की कोसिस की गयी है जिले के हिसाब से कागजात में कुछ फेरबदल हो सकता है
दोस्तों जानकारी अपने बेरोजगार भाई बहनो के साथ इस योजना का लिंक शेयर जरूर करे व निचे दिए गए हमारे ग्रुप ज्वाइन जरूर करे
दोस्तों यदि आप पानीपत से है तो ये फार्म सही जानकारी के साथ हमारे पास ऑनलाइन करवा सकते है
WhatsApp ग्रुप लिंक
Manoj Cyber Cafe Panipat 👇👇
Link👇
https://chat.whatsapp.com/ItS3SE4g1HrGgBsmhp3aQY