E-श्रम कार्ड बनवाने के लिए योग्यता:-
- आयु 16 से 59 के बीच होनी चाहिए ।
- आयकर (इनकम टैक्स )देने वाला वयक्ति ये फॉर्म नहीं भर सकता ।
- असंगठित श्रम श्रेणी में काम करने वाला वयक्ति यह कार्ड बनवा सकता है।
कौन-कौन इस कार्ड को बनवा सकता है:-
Who can apply E-Shram Card
- छोटे और सीमांत किसान
- मछुआरे
- पशुपालन में लगे लोग
- बीड़ी रोल्डिंग वर्कर
- लेबलिंग और पैकिंग का कार्य करने वाले लोग
- भवन और निर्माण शार्मिक
- ईट भट्टों और पत्थर की खदानों में श्रमिक
- नाई
- सब्जी और फल विक्रेता
- समाचार पत्र विक्रेता
- रिक्शारिक्शा चलाने वाले
- ऑटो चालक
- घर की नौकरानी
- मनरेगा मजदूर
- आशा कर्यकर्ता
- दुग्घ किसान
- प्रवासी मजदूर
- और ऐसे सभी लोग जो एक बड़ी कंपनी में काम करने के बजाय अपना व्यवसाय कर रहे है ।
क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए ?
- आधार कार्ड (Aadhaar Card )
- आधार कार्ड के साथ लिंक मोबाइल नंबर
- बैंक खातेकी कॉपी ।
- शैक्षिणक योग्यता की जानकारी अगर देना चाहते हो तो दे सकते है ।
Apply Online लिंक :-
आप अपना कार्ड हमारे पास भी बनवा सकते है उपरोक्त डॉक्यूमेंट लाये और साथ के साथ अपना कार्ड बनवा सकते है
Note :- जिसके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक नहीं वो भी डायरेक्ट आकर मशीन से अगूंठा लगवाकर अपना e श्रम कार्ड बनवा सकते है
सभी जानकारियों के लिए हमारे निचे दिए गए ग्रुप से जुड़े
मनोज साइबर कैफ़े ऑफिसियल ग्रुप लिंक
Join Telegram Group👇below👇👇
Join WhatsAap Group Link 👇👇👇👇
https://chat.whatsapp.com/ItS3SE4g1HrGgBsmhp3aQY
अगर WhatsAap ग्रुप फुल मिले तो टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करे व उसमे आप नए WhatsAap ग्रुप का लिंक भी पा सकते है ।