28 फ़र॰ 2022

श्रम कार्ड बनवाने के लिए योग्यता || E-Sharm Card Online || Ministry Of Labour & Employment India

E-श्रम कार्ड बनवाने के लिए योग्यता:-

  1. आयु 16 से 59 के बीच होनी चाहिए ।  
  2. आयकर (इनकम टैक्स )देने वाला वयक्ति ये फॉर्म नहीं भर सकता ।  
  3. असंगठित श्रम श्रेणी में काम करने वाला वयक्ति यह कार्ड बनवा सकता है।  

  

कौन-कौन इस कार्ड को बनवा सकता  है:-

Who can apply E-Shram Card

  1. छोटे और सीमांत किसान 
  2. मछुआरे 
  3. पशुपालन में लगे लोग 
  4. बीड़ी रोल्डिंग वर्कर 
  5. लेबलिंग और पैकिंग का कार्य करने वाले लोग 
  6. भवन और निर्माण शार्मिक 
  7. ईट भट्टों और पत्थर की खदानों में श्रमिक 
  8. नाई 
  9. सब्जी और फल विक्रेता 
  10. समाचार पत्र विक्रेता 
  11. रिक्शारिक्शा चलाने वाले 
  12. ऑटो चालक 
  13. घर की नौकरानी 
  14. मनरेगा मजदूर 
  15. आशा कर्यकर्ता
  16. दुग्घ किसान  
  17. प्रवासी  मजदूर 
  18. और ऐसे सभी लोग जो एक बड़ी कंपनी में काम करने के बजाय अपना व्यवसाय कर रहे है ।

क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए ?

  1. आधार कार्ड (Aadhaar Card )
  2. आधार कार्ड के साथ लिंक मोबाइल नंबर 
  3. बैंक खातेकी कॉपी । 
  4. शैक्षिणक योग्यता की जानकारी अगर देना चाहते हो तो दे सकते है । 

Apply Online लिंक :-

https://eshram.gov.in/


आप अपना कार्ड हमारे पास भी बनवा सकते है उपरोक्त डॉक्यूमेंट लाये और साथ के साथ अपना कार्ड बनवा सकते है  

Note :- जिसके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक नहीं वो भी डायरेक्ट आकर मशीन से अगूंठा लगवाकर अपना e श्रम कार्ड बनवा सकते है

सभी जानकारियों के लिए हमारे निचे दिए गए ग्रुप से जुड़े

मनोज साइबर कैफ़े ऑफिसियल ग्रुप लिंक 

Join Telegram Group👇below👇👇

https://t.me/manojcybercafe 

 

Join WhatsAap Group Link 👇👇👇👇

  
https://chat.whatsapp.com/ItS3SE4g1HrGgBsmhp3aQY

 

अगर WhatsAap ग्रुप फुल मिले तो टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करे व उसमे आप नए WhatsAap ग्रुप का लिंक भी पा सकते है ।