25 फ़र॰ 2022

Pardhan Mantri Sharm Yogi Maandhan yojana

कोन कोन लाभ ले सकता है ?

  •  जैसे के घरो में काम कर रहे नौकर, ड्राइवर, रिक्शा चालक, कूड़ा बीनने वाले, बीड़ी बनाने वाले इत्यादि आर्थिक रूप से कमजोर होते है।  ये कामगर  लोग इतना पैसे नहीं बचा पाते की किसी पेंशन स्कीम या अन्य स्कीम में पैसा लगा कर अपना भविष्य  सुढ़ृड़ कर सके। प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत बहुत कम पैसा देकर असंगठित क्षेत्र के कामगर एक बढ़िया पेंशन स्किम का हिस्सा बन सकते है।  
  • Pardhan mantri shram yomaandhan yojana gi 2021 का लाभ लेने के लिए किसान की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.जिनके पास 2 हेक्टेयर तक की खेती की जमीन है.प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत कम से कम 20 साल और अधिकतम 40 साल तक 55 रुपये से 200 रुपए तक मासिक अंशदान करना होगा यह अंशदान उसकी उम्र पर निर्भर करेगा।  यदि आप 18 साल की उम्र में इस योजना से जोड़ते है तो आपको 200 रुपए मासिक या 2400 रुपए सालाना का योगदान देना होगा देना ।
 प्रधानमंत्री श्रम योगी योजना योग्यता :-
  •  आवेदक असंगहोगा । ठित क्षेत्रों का कामगार श्रमिक होना चाहिए
  • असंगठित क्षेत्रों के श्रमिकों की मासिक आय 1500 रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए 
  • आवेदक की आयु 18 साल से 40 साल तक होनी चाहिए ।
  • सबसे बड़ी शर्त आप इनकम टेक्स पेयर्स या कर दाता नहीं होनी चाहिए।  
  • पात्र व्यक्ति EPFO, NPS और ESIC के अंतगर्त कवर नहीं होना चाहिए
  • योजना के लिए बचत खाता (Saving Bank Account )भी अनिवार्य है। 

 क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए :-

  • saving Bank Account /PM -Kisan Account Pass Book 
  • Aadhar card
  • खसरा एवं खतौना की फोटोकॉपी 
  • 2 passport size photo  
 

मनोज साइबर कैफ़े ऑफिसियल ग्रुप लिंक 

Join Telegram Group👇below👇👇


https://t.me/manojcybercafe 

 

Join WhatsAap Group Link 👇👇👇👇

  
         https://chat.whatsapp.com/ItS3SE4g1HrGgBsmhp3aQY

 

अगर WhatsAap ग्रुप फुल मिले तो टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करे व उसमे आप  नए WhatsAap ग्रुप का लिंक भी पा सकते है ।



 
  •