मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
(वर व् वधु (दोनों के दस्तावेज )
1 जन्म प्रमाण -पत्र या स्कूल प्रमाण -पत्र ( इन दोनों में से कोई एक )
2.वर व वधु का एक आधार कार्ड
3. वर व वधु की एक पासपोर्ट साइज फोटो
लड़की के माता या पिता (दोनों में से किसी एक के दस्तावेज )
1. राशन कार्ड
2. रिहायशी प्रमाण पत्र (DOMICILE ) नोट - माता /पिता /वधु में से किसी का भी हो
3. आधार कार्ड
4. बैंक खाते की पासबुक
5. जाति प्रमाण पत्र नोट - माता /पैट/पिता /वधु में से किसी का हो
नोट - जनरल श्रेणी के लिए - एम. सी. की रिपोर्ट
6. लड़की के विवाह का निमंत्रण कार्ड
7. शपथ -पत्र जिसमें संतानों का विवरण नोट - अटल सेवा केन्द्र पर ही बन जाता है
इन तीन श्रेणी में से आपको एक को चुनना है और उसी के दस्तावेज देने है
1. बी. पी. एल. धारक परिवार के लिए नोट - अटल सेवा केंद्र सेफॉर्म प्राप्त करे
बी. पी. एल. लिस्ट
नोट - अटल सेवा केंद्र सेफॉर्म प्राप्त करे 2. जो बी. पी. एल धारक परिवार नहीं है
आय प्रमाण पत्र (एस. डि. एम द्वारा रिपोर्ट ) नोट - अटल सेवा केंद्र सेफॉर्म प्राप्त करे
कृषि भूमि /अन्यभूमि (पटवारी द्वारा रिपोर्ट )
3. विधवा महिलाओँ के लिए
पति का मृत्यु प्रमाण- पत्र
शपथ -पत्र दूसरा विवाह न करने
बी. पी. एल. धारक परिवार के लिए धारक परिवार नहीं है जो बी. पी. एल
बी. पी. एल. लिस्ट आय प्रमाण -पत्र ( एस. डि. एम द्वारा जारी
मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के लिए धनराशि
- अनुचूचित जाती ,विमुक्त जाती एवम टपरीवास जाती (बी0पी0एल0) 51000/-रुपये
- सभी वर्गों की विध्वा /बेसहारा महिलाएं व अनाथ लड़किया 51000/-रूपये
- महिला खिलाडी 31000/-रुपये
- सामन्य एवम पिछड़े वर्ग (बी0पी0एल0) 11000/-रुपये
- समाज के सभी वर्ग जिनके पास अढ़ाई एकड़ से कम कृषि भूमि या 1. 00 लाख रुपये से कम वार्षिक आय। 11000/-रुपये
Official Allowance Website link
आवश्यक सुचना
1. इस योजना का लाभ लेने के लिए परिवार की सालाना आय रुपए 100000 से कम होना चाहिए |
2. विवाह के वक़्त लड़के की आयु 21 वर्ष और लड़की की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए |
3. विवाह से 1 महीना पहले और विवाह होने के 3 महीने बाद तक आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है |
आवेदन ऑनलाइन करवाने के लिए
1. अटल सेवा केंद्र पर फॉर्म ऑनलाइन करवए
2. फॉर्म ऑनलाइन करवाने के बाद यह फॉर्म लघु सचिवालय , 4 मंज़िल रूम नंबर 406 में अधिकारी को जमां करवा दे |
3 फॉर्म जमा करवाने के बाद अधिकारी द्वारा आपके आवेदन की जाँच होगी और उसके कुछ दिनों बाद आवेदक के बैंक खाते में सरकार द्वारा निर्धारित धनराशि जमा करवा दी जाएगी |
हमारा पता (पते के ऊपर क्लीक करे )- मनोज साइबर कैफे व अटल सेवा केंद्र, बालाजी काम्प्लेक्स, रेड क्रॉस के सामने नजदीक होटल ग्रीन, पानीपत।
गूगल मैप लोकेशन के लिए यहाँ क्लीक करे
मनोज साइबर कैफ़े ऑफिसियल ग्रुप लिंक
Join Telegram Group👇below👇👇
https://t.me/manojcybercafe
Join WhatsAap Group Link
https://chat.whatsapp.com/ItS3SE4g1HrGgBsmhp3aQY