अगर आप गैस सिलेंडर का इस्तमाल करते है तो ये आपके लिए काफी जरुरी ख़बर है। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत आपको भी एलपीजी यानि रसोई गैस का कनेक्शन मिल सकता है लेकिन इसके लिए कुछ शर्त है जिसका पालन आपको करना होगा। आइए आज हम आपको पीएम उज्जवला योजना के बारे में विस्तार से सकती है। इसके साथ ही आवेदक महिला की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए। इतना ही नहीं इसके अलावा यदि एक ही घर में इस योजना के तहत कोई अन्य एलपीजी कनेक्शन होगा तो उन्हें यह लाभ नहीं दिया जाएगा।
इन डाक्यूमेंट्स की होगी जरूरत :-
-उज्जवला कनेक्शम के लिए ई -केवाईसी जरुरी होता है।
-बीपीएल राशन कार्ड या किसी राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया राशन कार्ड, जिसमे गरीबी रेखा से नीचे होने का प्रमाण आपके पास हो।
-आधार कार्ड या वोटर आईडी कोई की आपको जरूत होगी।
-बैंक खता नंबर और आईएफसी कोड की जरूरत होगी।
-एक पासपोर्ट साइज़ का फोटो अपने साथ रखें।
ये सभी कागजात लेकर आपको अपने फॉर्म को ऑनलाइन करवाकर नजदीकी गैस एजेंसी में सभी कागजात लेकर जाना होगा
ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपने ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करे
वेबसाइट लिंक:- यहाँ पर क्लिक करे या इसको नयी टेब में खोले
ujjwala yojana ki official website
किसी भीअन्य जानकारी के लिए इनके हेल्पलाइन पर बात करे
दोस्तों जानकारी अच्छी लगे तो निचे दिए मेरे टेलीग्राम ग्रुप को जरूर ज्वाइन करे
हमारा पता (पते के ऊपर क्लीक करे )- मनोज साइबर कैफे व अटल सेवा केंद्र, बालाजी काम्प्लेक्स, रेड क्रॉस के सामने नजदीक होटल ग्रीन, पानीपत।
गूगल मैप लोकेशन के लिए यहाँ क्लीक करे
मनोज साइबर कैफ़े ऑफिसियल ग्रुप लिंक
Join Telegram Group👇below👇👇
https://t.me/manojcybercafe
Join WhatsAap Group Link
https://chat.whatsapp.com/ItS3SE4g1HrGgBsmhp3aQY
-