Mukhymanti vivah shgun yojna:-बेटियों की पढ़ाई का खर्च और शादी का खर्च अधिकतर राज्यों की सरकार द्वारा उठाया जाता है। इनमे केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों की मिली -जुली भूमिका होती है। राज्य सरकार द्वारा बेटियों के लिए कईयोजना चलाई जाती है। इन्ही में से एक योजना ऐसी भी है जिसमे बेटियों की शादी के लिए सरकार आर्थिक सहायता प्रदान करती है।
हरियाणा में गरीब और पिछड़े वर्ग की लड़कियो की शादी पर राज्य सरकार 71 हजार रुपए तक का शगुन देती है। योग्य परिवार शादी के 6 महीने के भीतर आर्थिक मदद के लिए ऑनलाइन आवेदन online apply कर सकते है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना mukhyamantri vivah shagun yojana के तहत अन्य राज्यों की तुलना में हरियाणा में अधिक आर्थिक मदद दी जाती है।
इन्हे मिलेगा का लाभ और इतनी मिलेगी राशि :-
- हरियाणा में विधवाओं ,निराश्रित महिलाओ और अनाथ लड़कियों (जिनके परिवार की आय एक लाख रुपये से कम है) को 51 हजार मिलेगा।
- गरीबी रेखा से निचे (BPL)जीवन यापन करने वाले अनुचूचित जाती ,विमुक्त जाती और टपरीवास समुदाय के परिवारों को 71 हजार रुपये का शगुन मिलता है।
- 1.80 लाख रुपये प्रति वर्ष से कम आय वाले सभी महिला खिलाड़ियों और सभी परिवारों के लिए 31 हजार रुपये
- दिव्यांगजनो के सामूहिक विवाह और विवाह के लिए 51,000 रुपये है।
अगर पति -पत्नी में से खोई एक विकलांग है तो 31 हजार रुपये और दोनों विकलांग है तो 51 हजार रुपये दिए जाते है।
जरुरी दस्तावेज :-
योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास बालिका जन्म प्रमाण, साथ में स्कूल की मार्कशीट ,जाती प्रमाण पत्र और परिवार का राशन कार्ड ,माता -पिता का बैंक पासबुक, आधार कार्ड, निवासी होना आवश्यक है। प्रमाण पत्र और बीपीएल नंबर का विवरण भी चाहिए। आपके लिए यह भी बता दे कि निवास पत्र होना सबसे अहम है। अगर यह नहीं होगा तो आपका फॉर्म पहले ही रिजेक्ट कर दिया जाएगा और आप इस योजना का लाभ लेने के पात्र नहीं होंगे।
ऐसे कीजिये आवेदन :-
योजना का लाभ लेने के लिए आपको इस https://shaadi.edisha.gov.in/ अधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करना होगा। वेबसाइट खोलने के बाद आपको दस्तावेजो का विवरण उपलोड करना होगा।। आपको बता दे कि शादी के 6 महीने बाद प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
Helpline Number 0172-3968400
दोस्तों ये Manoj Cyber Cafe Panipat पर भी ऑनलाइन अप्लाई किये जाते है और हमारे पास Mrriage Registration Apply भी किये जाते है