HARYANA OLD AGE PENSION SCHEME 2022:-
हरियाणा में बुजुर्गो को समय पर पेंशन नहीं मिल रही थी जिसकी वजय से बुजुर्ग काफी परेशान और हताश हो गए थे लेकिन हरियाणा सरकार के ऐलान के बाद इन्होने राहत की सास ली। अब एक और खुशख़बरी बजुर्गो के लिए है वो ये जिन दपंति की आय सालाना २ लाख से काम है और उम्र 60 साल है तो उनकी पेंशन बिना आवेदन भरे उनके खाते में आ जाएगी।
खटर की और से दी गई यह जानकारी हरियाणा के बुजुर्गो के लिए वैलेंटाइन के तोफे क जैसी थी। वृद्धावस्था में आर्थिक स्तित को मजबूत रखने में पेंशन का बहुत बड़ा हाथ होता है ऐसे मे हरियाणा सरकार के इस फैसले का सभी दिल से स्वागत कर रहे है। वृद्धावस्था पेंशन को लेकर बुजुर्गो के बिच कई तरह के सवाल रहते है। ऐसे में आइए आपको हरियाणा पेंशन योजना के बारे में विस्तार से बताते है। हरियाणा सरकार की ओर से चलाई जा रही पेंशन योजना का लाभ हरियाणा के सभी बुजुर्ग,पुरुष और महिलाए उठा सकते है। हरियाणा 2022 के तहत हरियाणा के सभी 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के लोगो को फायदा मिलेगा। वृद्धजन सरकार द्वारा प्रतिमाह पेंशन प्राप्त करने के लिए बड़ी ही आसानी से आवेदन कर सकते है।
ये रही पेंशन की कुछ खास बाते :-
_आवेदक की उम्र 60 वर्ष या फिर उससे ज्यादा होनी चाईए।
_हरियाणा ओल्ड एज पेंशन के तहत लाभार्थी को 2500 रुपए मिलेगी।
_पेंशन स्किम का मुख्य उद्देस्य बुजुर्गो कोसम्मानीय जीवन देना है।
_हरियाणा ओल्ड एज पेंशन में ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
_योजना की आवेदनप्रक्रिया राज्य के सीएससी जन सेवा केंद्रों पर भी उपलव्द है।
_हरियाणा का कोई भी नागरिक इस योजना का लाभ ले सकता है।
_आवेदक हरियाणा राज्य का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है।
_परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रुपए से कम या उस्के बराबर होना चाहिए।
_स्कूल द्वारा जारी किया गया DOB प्रमाणपत्र स्वीकार्य है।
_आवेदक निराश्रित होना चाहिए।
_राज्य के महिला और पुरुष दोनों ही आवेदन करने के पात्र है।
Join our Panipat Telegram Group
https://t.me/manojcybercafe