Ayushman Bharat Yojana की शुरुआत भारत सरकार के द्वारा गरीबो के स्वास्थ्य की देखभाल करने के लिए शुरू की गई है। pm Ayushman Bharat के तहत भारत सरकार की तरफ से गरीब लोगो को स्वास्थ्य (Health )देखभाल के लिए Health insurance amount उपलब्ध करवाई जाएगी। इस ABHA Ayushman Bharat Health Account Registrarion के लिए स्वास्थ्य बिमा कवर किया जाएगा ताकि यदि किसी आवेदक की तबीयत ख़राब होती है या कोई दुर्घटना होती है, तो उसे वित्त लाभ प्रदान किया जाएगा ताकि इलाज में कोई भी लापरवाही ना हो।
Ayushman Bharat Health Yojana ABHA क्या है ?
ABHA Ayushman Bharat Health Account Registration 2022 :- अक्सर यह देखा गया है की गरीब लोग बीमारी का शिकार हो जाते है, लेकिन उनके पास अपना इलाज करवाने के लिए पैसे नहीं होते है। आयुष्मान भारत योजना के तहत अब कोई भी गरीब किसी बीमारी में पैसा की तंगी के कारण नहीं मरेगा। क्योकि सरकार के द्वारा लगभग इलाज के लिए सारा खर्चा उठाया जाएगा।
Ayushman Bharat Health योजना Benefits इस प्रकार है।
Ayushman Bharat Health योंजना Benefit :- इस योजना के तहत भारत के हर नागरिक को कवर किया जाएगा। इस योजना के लिए लड़कियों, वरिष्ठ नागरिको और महिलाओ को प्राथमिकता दी गई है।
- आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्र उम्मीदवारों 1350 से भी अधिक बीमारियों का इलाज इसी कार्ड के आधार पर करवा सकते है।
- Ayushman Bharat Yojana के तहत लगभग 500000 तक का स्वास्थ्य इन्स्योरेन्स का लाभ दिया जाएगा।
- यानि यदि किसी आवेदक की तबीयत ख़राब है और इसके इलाज में 500000 तक की राशि लग रही है, तो यह खर्च सरकार अपनी तरफ से देगी।
- Ayushman Bharat Health Yojana के तहत लगभग 10 करोड़ परिवारों को इस योजना के तहत कवर किया जएगा, जो बहुत अच्छी बात है।
- pm Ayushman Bharat Yojana 2022 का लाभ लेने के लिए आवेदक को कोई भी पैसा नहीं देना होगा।
- ऐसे परिवार जो काफी गरीब है और आर्थिकस्तिथि भी काफी ख़राब है, ऐसे लोग इस योजना का लाभ ले सकते है।
- भीख मांगने वाले बेघर व्यक्ति और क़ानूनी रूप से बंधुआ व्यक्ति इस योजना के आवेदन कर सकते है।
- ऐसे लोग जिनके घर कच्चे है या घर में कमाने के लिए कोई भ वयस्क व्यक्ति नहीं जिसकी आयु 16 -59 Years है, वह परिवार Ayushman Bharat Health Yojana 2022 का लाभ ले सकते है।
- ऐसे परिवार जिसमे की मुखिया महिला है, वह भी इस योजना का लाभ ला सकते है।
- अनुचूचित जाति और अनुचूचित जनजाति के लोग आयुष्मान भारत योजना (ABHA) केतहत Registration करवा सकते है।
- ABHA Ayushman Bharat Health Account Registration 2022 :- कंस्ट्रक्शनसाइट पर काम करने वाले ,मजदूर, पेंटर ,वेल्डर सब्जी बेचने वाले ,राजमिस्त्री, भार ढोने वाले मजदुर , रिक्शा चालक ,सिक्युरिटी गार्ड ,दुकान पर काम करने वाले लोग ,मोची ,फेरीवाले ,कूड़ा इकठा करने वाले लोग भी Ayushman Bharat Health Yojana के तहत अपना Registration करवा सकते है।
- आवेदक के पास Age Certificate होना चाहिए
- आवेदक का पहचान पत्र
- अभी तक का वैलिड मोबाइल नंबर ,ईमेल आईडीई और घर पता
- राशन कार्ड
- जो भी आवेदक आयुष्मान भारत योजना 2022 के तहत अपना पंजीकरण करवानाचाहते है उनके पास दो प्रमाण पत्र भी होने आवश्यक है।
- हम आपको कुछ प्रमाण पत्र बता रहे है , जो आवेदन करने से पहले अवश्य बनवा ले।
- आय प्रमाण, पारिवारिक सरचना प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र
- फर्टिलिटी सबंधित बीमारी
- अंग प्रत्यारोपण
- ओपीडी
- कॉस्मेक्टिक संबंधी प्रक्रिया
- व्यक्तिगत निदान
- ड्रग रिहैबिलिटेशन
- सबसे पहले आवेदक को P MJAY Official Website पर जाना होगा
- इसके बाद आपको Am I Eligibility के विक्लप पर click करना होगा
- एक new page खुल जाएगा, जिसमे आपसे पूछी गई सभी information अच्छे से भर देनी होगी।
- आपके द्वारा जो मोबाइल नंबर दर्ज करवाया जाएगा ,उस पर जो otp आएगा उसे आप को को सत्यापित करना है।
- इसके बाद जब अपने राज्य का नाम select कर लेंगे तो आप नाम, Rasan कार्ड नंबर या फ़ोन नंबर डालकर अपना name चेक कर सकते है।
- सबसे पहले आवेदक को आयुष्मान भारत की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- जब आप ऑफिसर पोर्टल पर जाएंगे, तो होम पेज पर आपको I AM ELIGIBILE का विकल्प दिखाई देगा, इसी विकल्प पर आपको क्लिक करना है।
- click करने के पश्चात आपको सामने एक new window खुल जाएगी,जिसमे आपको कोई option दिखाई देंगे।
- आपको login के विक्लप पर click करना होगा इसके बाद आपको नंबर पर जो otp आएगा उसे otp का आपको सत्यापन करना है।
- उसके बाद जब आप (आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड) login करेंगे तो प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना में आपको अपने परिवार की पात्रता को चेक करना होगा।
- इसके लिए आपको दो विक्लप दिखाई देंगे आपको सबसे पहले अपने राज्य का चुनाव करना होगा।
- इसके बाद आपको दूसरे विक्लप में तीन कैटेगरी दिखाई देगी जिसमे से आपको नाम, राशन कार्ड, मोबाइल नंबर आदि के द्वारा परिवार की पात्रता सत्यापन करनी है। आपको किसी भी विक्लप पर क्लिक करके सबमिट कर डासना होगा।
- यदि किसी हॉस्पिटल से आप का उपचार चल रहा है, तो उसका प्रमाण पत्र आपको लगाना होगा।
- इस प्रकार से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
- ऑफलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको नजदीकी जन केंद्र पर जाना होगा।
- नजदीकी जन सेवा केंद्र पर आपको अपने सभी मूल दस्तावेज की फोटो कॉपी जमा करवानी है।
- इसके बाद जैसे ही जान सेवा केंद्र के एजेंट द्वारा दस्तावेज सत्यापन करवा लिए जाएंगे। तो रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया हो जाएगी।
- इसके बाद 15 से 20 दिनों बाद जन सेवा केंद्र के द्वारा आपको Ayushman Bharat Golden Card (आयुष्मान भारत का गोल्डन कार्ड)दे दिया जाएगा। इस प्रकार से आप रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।
मनोज साइबर कैफ़े ऑफिसियल ग्रुप लिंक
Join Telegram Group👇below👇👇
Join WhatsAap Group Link 👇👇👇👇
https://chat.whatsapp.com/ItS3SE4g1HrGgBsmhp3aQY