New Passport बनवाने के लिए आजकल बहुत सारी दिक्कते आती है सबसे ज्यादा दिक्कत उस समय होती है जब हमें इसके प्रोसेस का ही पूरा पता नहीं होता । अगर आप आपने घर में किसी का New Passport / Re-issue Passport बनवाने के बारे में सोच रहे है और जल्दी समय पर पासपोर्ट बनवाना चाहते है तो आपको यहाँ पर इसकी पूरी और सही जानकारी मिलेगी।
सबसे पहले आपको बताते है कि पासपोर्ट बनवाने के लिए जरुरी दस्तावेज कोनसे कोनसे होते है
Document Require for Passport Apply, Document Required for Fresh Passport, List of documents required for a fresh passport :-
दोस्तों पासपोर्ट बनवाने के लिए उम्र व एजुकेशन के हिसाब से अलग अलग डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ सकती जैसे की अनपढ़ जिसके पास कोई भी स्कूल प्रमाण नहीं हो या छोटा बच्चा जो कभी स्कूल नहीं गया हो या कोई बुजुर्ग जिसके पास पुरे दस्तावेज ही उपलब्ध न हो तो उस हिसाब से सभी के अलग अलग डॉक्यूमेंट और प्रोसेस भी अलग अलग होते है।
List of Documents Required for Fresh Passport Issuance
सबसे पहले डेट ऑफ़ बर्थ के लिए 10वीं की मार्कशीट या आधार कार्ड या पैन कार्ड या वोटर आईडी कार्ड । (इनमे से कोई एक दस्तावेज आपके पास होना जरूरी है )
- पते के प्रूव के लिए बिजली या पानी का बिल,राशन कार्ड, इनकम टैक्स विभाग का असेसमेंट ऑर्डर, वोटर आईडी, आधार कार्ड, बैंक पासबुक। (इनमे से कोई एक दस्तावेज आपके पास होना जरूरी है )
- एक्स्ट्रा ID के लिए आप बैंक पासबुक भी ले सकते है
अलग अलग डॉक्यूमेंट की बात करे तो बच्चे के लिए उसका जन्म प्रमाण पत्र व उसका आधार कार्ड काफी होता है
अनपढ़ बिना पढ़े लिखे किसी बुजुर्ग का या किसी अन्य का भी हो तो उसके लिए वोटर कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड और उसकी बैंक कॉपी से पासपोर्ट बन सकता है
या जो पढ़ा लिखा हो तो उसके लिए 10वीं की मार्कशीट और उसके आधार कार्ड व पेन कार्ड से उसका पासपोर्ट बन सकता है
Passport Fees कितनी लगती है :-
Fee Structure : Document Advisor - Passport Seva |
Fee Calculator - Passport Seva
पासपोर्ट के लिए अलग अलग तरह की फीस निर्धारित की गयी है जैसे TATKAL PASSPORT बनवाना हो या NORMAL PASSPORT बनवाना हो या उसमे 36 या 60 पेज का पासपोर्ट बनवाना हो
पासपोर्ट बनवाने के लिए 1500 से 2000 रुपए तक फीस चुकानी पड़ती है। तत्काल पासपोर्ट के लिए एक्स्ट्रा फीस 2000 लगती है।
अपने देश के किसी भी पासपोर्ट सेवा केंद्र पर आप आपने पासपोर्ट को बनवा सकते है
यदि आप घर बैठे आपने पासपोर्ट का काम करवाना चाहते है तो निचे दिए नंबर पर आप मुझे डायरेक्ट WhatsAap पर डॉक्यूमेंट भेजकर अपना पासपोर्ट का काम करवा सकते है मेरे पास पासपोर्ट का कोई भी काम पूरी जिम्मेदारी के साथ किया जाता है ।
Manoj Cyber Cafe Panipat WhatsApp Number
Contact: Manoj Kumar - 9671775590
Panipat (Haryana)
धन्यवाद
आपका समय शुभ रहे