28 मई 2023

CET Haryana Group D Online Form: फॉर्म भरते समय क्या-क्या सावधनिया रखे

CET Haryana Group  D फॉर्म भरने के लिए मात्र डॉक्यूमेंट लिस्ट में तो आपका पता लग जयेगा कि फॉर्म भरवाने के लिए लगने वाले जरूरी डॉक्यूमेंट कोनसे है पर क्या आपको पता है की डॉक्यूमेंट के कुछ ऐसे गलतिया होती ही जिसकी वजह से फॉर्म भरवाने के बाद में बहुत सारी परेशानिया हो सकती है ।  

तो दोस्तों फॉर्म भरने से पहले जो मेरे इस लेख को पढ़ लेगा उसका फॉर्म 100% सही भरे जाने की मुझे उम्मीद होगी बाकी आपका फॉर्म भरने का तरीका और भरवाने वाले  के ऊपर डिपेंड करेगा । 


दोस्तों फॉर्म को भरने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट की लिस्ट एकबार फिर से दोबारा देख लेवे 

फॅमिली ID (हरियाणा से बहार वालो के लिए जरूरी नहीं ) उनको आधार कार्ड देना होगा 

10th Marksheet

पासपोर्ट साइज फोटो आपके सिग्नेचर

Email ID

एक्सपीरियंस लैटर (यदि आपके पास सम्बंधित फील्ड में लम्बे समय का एक्सपीरियंस है तो)

Ex आर्मी पर्सन के डिटेल (यदि आप इस केटेगरी में आते है तो)

स्पोर्ट्स ग्रेडेशन सार्टिफिकेट (यदि आप स्पोर्ट्स पर्सन रहे है तो)  

फॉर्म भरने के लिए सावधानिया:- सबसे पहले आपकी फॅमिली ID में आपका नाम पिता का नाम माँ का नाम और आपकी डेट ऑफ़ बर्थ चैक करे की वो बिलकुल आपकी मार्कशीट के अनुसार है या नहीं अगर उसमे डिफ्रेंस होगा तो आपका फॉर्म पहले ही स्टेप में गलत रजिस्ट्रेशन हो जयेगा 

दूसरा चैक करे की आपकी कास्ट फॅमिली Id में सही तरीके से डाली हुई है या नहीं क्योकि पिछली बार काफी सारे ऐसे कैंडिडेट मिले थे जिनकी कास्ट तो जनरल थी पर उनके फॉर्म दूसरी कास्ट में भरे गए थे तो अपनी कास्ट अपनी फॅमिली id में सही तरीके से डलवा कर तुरंत आपके सम्बंधित पटवारी से उसको अप्रूवल करवा लेवे।  

यदि आपकी कास्ट सही है तो तुरंत नए वाले सर्टिफिकेट ऑनलाइन करवा लेवे और उनके प्रिंट निकल करे रखे ताकि भविष्य में आपको समय पर दिखाने के काम आएंगे ।

इसके बाद सबसे जरूरी है की आपकी इनकम फॅमिली id में सही है या नहीं अगर गलत इनकम डली हुई है तो तुरंत उसकी रिक्वेस्ट डलवाकर उसको ठीक करवाए 

नोटिफिकेशन के अनुसार आपके घर में सरकारी नौकरी है या नहीं है इसको सही तरीके से अपडेट करवाए

और आपकी इनकम सालाना 1.80 से कम (1 लाख 80 हजार से कम है ) तो आप extra 5 नंबर लेने के लिए भी अप्लाई कर सकते है पिछले ग्रुप C वाले फॉर्म में इनकम को भी महत्व दिया गया था । इनकम वेरफिकेशन होने के बाद अपना इनकम सर्टिफिकेट तुरंत बनवा ले । 

 

इस तरह के अगले सभी अपडेट आपको मेरे Whatsapp ग्रुप में मिलते रहेंगे तो सभी साथी मेरे ग्रुप के साथ जुड़े रहे और दोस्तों ये जानकारी अच्छी लगे तो आपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे 

 

सभी तरह की नयी जानकारी के लिए हमारे Whatsapp ग्रुप से जरूर जुड़े Link - 

Group Link - Click Here

 

फॉर्म सही भरने के पूरी गारंटी मेरी - ये फॉर्म आप घर बैठे भी भरवा सकते है 9671775590 पर उपरोक्त सभी डॉक्यूमेंट WhatsApp पर साफ साफ भेज देवे में अपने आप आपको कॉल कर लूंगा 

  • General : 650/- (Form Filling Charge + Bank Fees + No Job Affidavit)
  • SC / BC / EWS : 400/- (Form Filling Charge + Bank Fees + No Job Affidavit)
  • ESM / PH / All Female : 400/- (Form Filling Charge + Bank Fees+ No Job Affidavit)

 हरियाणा से बहार के रहने वाले साथी भी मुझे अपने डॉक्यूमेंट भेजकर फॉर्म भरवा सकते है

GOVT BANK FEES - CLICK HERE

 

धन्यवाद 

Manoj Cyber Cafe, Panipat

हमारे पास सभी तरह के ऑनलाइन फॉर्म बिलकुल सही जानकारी के साथ भरे जाते है और सभी फॉर्म भरने सिखाये भी जाते है ।