14 जुल॰ 2021

विधवा पेंशन के लिए जरूरी दस्तावेज || Widow Pension Apply require document

विधवा पेंशन के लिए जरूरी दस्तावेज 

1 . आधार कार्ड 

2 . वोटर  कार्ड 

3 . राशन  कार्ड 

5 . रिहाशी प्रमाण -पत्र (DOMICILE )

6 .  पति का मृत्यु प्रमाण -पत्र 

7 . 2 पासपोर्ट साइज फोटो 

8.  परिवार पहचान पत्र

9   बैंक खाते की पासबुक

विधवा महिला के बच्चें की पेंशन के लिए आवश्क दस्तावेज

1 . बच्चें का आधार कार्ड 

2 . बच्चें का जन्म प्रमाण -पत्र या स्कूल प्रमाण -पत्र (कोई  एक )

3 . विधवा महिला के दूसरे बैंक खाते की पासबुक 

  (बच्चें के साथ ज्वाइंट खाता नहीं चलेगा )

4 . विधवा महिला व बच्चें की पासपोर्ट साइज  फोटो  

note :- विधवा की लड़की को 18 वर्ष तक और लड़के को 21 वर्ष तक और ज्यादा से ज्यादा 2 बच्चो की ही पेंशन प्राप्त होगी ।