जन्म प्रमाण -पत्र /Birth certificate के लिए जरूरी दस्तावेज
जन्म होने के 21 दिनों तक
नोट :- जन्म प्रमाण -पत्र की फाइल तैयार करने की पूरी सुविधा मनोज साइबर कैफ़े पानीपत पर उपलब्ध है |
1 ) हस्पताल में जन्म होने पर
a ह्स्पातल द्वारा ओनलाइन पंजीकरण की रसीद
b बच्चे का आधार कार्ड
2 ) घर में जन्म होने पर
a बच्चे का आधार कार्ड
b बच्चे के पिता या माता की ID प्रूफे
c सूचना फॉर्म पर नगर निगम पार्षद( MC ) की रिपोर्ट
जन्म होने के एक़ महीन के बाद (लेट पंजीकरण की फ़ाइल बनवानी होगी)
1) बच्चे का आधार कार्ड
2 ) बच्चे की जन्म तिथि का प्रूफ (इन तीनों में से कोई एक )
a स्कूल प्रमाण पत्र जन्म तिथि स्तिथ
b बच्चे का टीकाकरण कार्ड
c आंगनवडी के रजिस्टर की सत्यापित फोटोकोपी
3 ) बच्चे के अन्य भाई बहन के दस्तावेज
a जन्म प्रमाण पत्र अगर उपलब्ध है नहीं तो 3 -3 वर्षा की NOC
b स्कूल प्रमाण पत्र
c आधार कार्ड
4 ) बच्चे के माता पिता की ID प्रूफ
आधार कार्ड +राशन कार्ड +वोटर कार्ड +पासपोर्ट साइज फोटो
5 ) दो पड़ोसी की ID प्रूफ +1 पासपोर्ट साइज फोटो
6 ) दाई की ID प्रूफ + 1 पासपोर्ट साइज फोटो
7 ) जन्म वर्ष का रिहायशी का (इनमें से कोई एक दस्तावेज )
वोटर लिस्ट /बैंक कॉपी /बीमा पालिसी रसीद /पानी या बिजली का बिल या अन्य कोई दस्तावेज
8 ) संबंधित पंजीकरण से तीन वर्षो का अनुपलब्धता प्रमाण पत्र (NAC )