14 जुल॰ 2021

Old Age Pension Require Document 2023 || बुढ़ापा पेंशन के लिए जरूरी दस्तावेज 2023

    यदि आपके घर परिवार में या आस पड़ोस में कोई भी बुजुर्ग है और उनकी पेंशन उम्र पूरी होने पर अभी तक नहीं बन पायी है तो आज आपको इसके बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी कि कैसे आप Haryana old age pension 2023 बनवा सकते है वो भी बिना कही आये जाये या किसी तरह के कोई भी डिपार्टमेंट में बिना चक्कर काटे।  यदि आपने बताये गए फॉर्मूले से पेंशन के लिए अप्लाई किया तो आपकी पेंशन कोई नहीं रोक पायेगा।

आज के समय बुढ़ापा पेंशन कैसे बनती है 

अब हरियाणा में बुढ़ापा पेंशन old age pension बनवाने का पूरा सिस्टम बदल गया है यदि आप किसी की भी पेंशन बनवाना चाहते है तो आपको बस अपनी Family ID को ठीक रखना जरूरी है अगर वो सही जानकारी के साथ बनी हुई है तो पेंशन बहुत जल्दी समय पर बन जाएगी वो भी अपने आप और खुद अधिकारी अपने आप आपके घर आके सभी कारवाही भी खुद ही करेगा।

बुढ़ापा पेंशन में क्या मिलता है 

हरियाणा सरकार के नए आदेश 01/04/2021 से लागु होने पर बुजुर्ग पेंशन में हर महीने बुजुर्गो को 2500 रूपये दिए जाते है।  

 

सबसे पहले बताते है कि वृध्द /बुढ़ापा पेंशन के लिए कोनसे - कोनसे जरूरी दस्तावेज लगते है / old age pension documents required in haryana

1 . आधार कार्ड 

2 .  वोटर कार्ड 

3. बैंक खाते की पासबुक 

4. परिवार पहचान पत्र (फैमिली ID)

इन दस्तावेज के साथ 60 वर्ष की आयु का प्रमाण -पत्र (निचे दी गयी लिस्ट में से कोई एक  दस्तावजे )

 * वोटर कार्ड (2017 से पहले का )

*पैन कार्ड

* ड्राइविंग लाइसेंस

* पासपोर्ट

* जन्म प्रमाण -पत्र ( जारी तिथि कोई भी हो )

*स्कूल का प्रमाण -पत्र (10th की मार्कशीट या स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट भी मान्य है )

 

अब पेंशन बनने तक का पूरा प्रोसेस समझे

 ऊपर लिखित दस्तावेजों के साथ आपको अपना डाटा ऑनलाइन करवाना है और ये काम आप अपने नजदीकी किसी भी ऑनलाइन वाले के पास जाकर करवा सकते है। ये डाटा उम्र पूरी हो चुकी हो या नहीं फिर भी आपको समय से ऑनलाइन करवा देना है क्योकि अभी जो पेंशन का सिस्टम लागु किया गया है उसमे 60 साल की उम्र पूरी होते ही अपने आप पेंशन बनने का प्रोसेस स्टार्ट हो जाता है। पेंशन डिपार्टमेंट में किसी भी वयक्ति की पेंशन का कार्य स्टार्ट करने से पहले उनके डॉक्यूमेंट चेक किये जाते है अगर वे सभी डॉक्यूमेंट पुरे है और सही तरीके से अपलोड किये गए है तो पेंसन का काम तुरत स्टार्ट किया जा सकता है। 

ऊपर लिखित सभी दस्तावेज आपको सही तरीके से अपनी FAMILY  ID में अपडेट करवाने पड़ते है और उसके बाद समय पर आपके डॉक्यूमेंट के बेस पर ही पेंशन का काम किया जाता है।

(दोस्तों यदि आप पानीपत से है तो ऑनलाइन के लिए आप हमारे पास भी आ सकते है हमारा पूरा पता निचे दिया गया है)

नोट - बुढापा पेंशन को ऑनलाइन करने का पूरा काम मेरे पास किया जाता है। अपने डॉक्यूमेंट दे और सही जानकारी के साथ अपनी जानकारी ऑनलाइन तैयार करवाये। 


मेरा पता - मनोज साइबर कैफे व अटल सेवा केंद्र, बालाजी काम्प्लेक्स, जी टी रोड, रेड क्रॉस के सामने नजदीक होटल ग्रीन, गली के बिलकुल कोने पर पानीपत।


Google Location :- Manoj Cyber Cafe Panipat 

 

अन्य सभी जानकारी - सरकारी नौकरी, सरकारी स्कीम, एडमिट कार्ड, DC रेट भर्तियों की जानकारी पाने के लिए व्हाट्सअप ग्रुप ज्वाइन करे 

 https://chat.whatsapp.com/ItS3SE4g1HrGgBsmhp3aQY

(यदि आप पहले से मेरे Whatsaap ग्रुप में है तो ग्रुप ज्वाइन न करे क्योकि सभी ग्रुप में एक जैसी जानकारी भेजी जाती है )