हरियाणा SC BPL मकान मरम्मत हेतु फॉर्म महत्वपूर्ण दस्तावेज
2. प्रार्थी का बी0पी0एल0 नं0
3. प्रार्थी का राशन कार्ड
4. प्रार्थी का अनुसूचित जाति (SC प्रमाण पत्र)
5. प्रार्थी का आधार कार्ड
6. प्रार्थी का बैंक अंकाउट नं0
7. प्रार्थी का मोर्बाइ ल नं0
8. प्रार्थी की फोटो मकान की मरम्मत वाली जगह के साथ
9. बिजली का बिल, पानी का बिल, चूल्हा टैक्स, जमीन की रजिस्ट्री या कार्ड में से कोई भी दो
मकान की मरम्मत पर अनुमानित खर्चे का प्रमाण।
आवेदन प्रिक्रिया (फार्म कैसे भरना है ?)
सबसे पहले आवेदन पत्र को अच्छी तरह से भरे,
आवेदन पत्र के साथ महत्वपूर्ण दस्तावेज अटैच करें,
आवेदन पत्र को सरपंच या एमसी द्वारा अटेस्टिड करवाएं,
सीएससी सेंटर या सरल हरियाणा पर जाकर इस फॉर्म को ऑनलाइन करें (ये मेरे पास भी ऑनलाईन किये जाते है),
ऑनलाइन आवेदन करने के बाद रसीद को आवेदन पत्र के साथ अटैच करें,
और अपने क्षेत्र के अनुसूचित जाति विभाग कार्यालय में जमा करें।
उद्देशय
अनुसूचित जाति (SC ) के आवास नवीनीकरण (मकान मरम्मत हेतु) अनुदान राशि 50,000-80,000 रुपए की सहायता देना |