दोस्तों यदि आप हरियाणा में सरकारी नौकरी में लगना चाहते हैं ग्रुप C और ग्रुप D की में जितनी भी सरकारी नौकरी आती है उनमे अप्लाई करना चाहते है तो आपको ये रजिस्ट्रेशन करवाना बहुत जरुरी है इस CET HARYANA (ONE TIME REGISTRATION HARYANA) फार्म को भरे बगैर आप ग्रुप C और ग्रुप D की किसी भी तरह की सरकारी नौकरी के लिए योग्य नहीं माने जायेंगे।
इसके लिए आपका एक बात समझिये की अभी हरियाणा में ग्रुप D की भर्ती निकलने वाली है तो आप इस बात का ध्यान रखे की आप उसमे डायरेक्ट फॉर्म अप्लाई नहीं कर पाएंगे या फिर ग्रुप C में क्लर्क की नयी भर्ती के लिए नौकरी निकली है तो आप उसमे भी डायरेक्ट ऑनलाइन फॉर्म नहीं भर पाएंगे भले ही आपकी उम्र व योग्यता पूरी होती है तो फिर भी आप उसमे अपने फॉर्म को ऑनलाइन नहीं भरवा पाएंगे क्योकि हरियाणा सरकार ने अब नया कानून बना दिया है कि जो भी हरियाणा में ग्रुप C व ग्रुप D सरकारी नौकरी चाहता है तो उसको ये फॉर्म भरना ही पड़ेगा।
इस कानून के तहत आपको यदि ग्रुप C व ग्रुप D का कोई भी नयी भर्ती का फॉर्म भरना है तो आपको सेट का फॉर्म (One Time Registration ) का फॉर्म भरना बहुत जरूरी है
यह सर्टिफिकेट कितने दिन तक वैलिड रहेगा CET HARYANA KAB TAK VALID RAHEGA
दोस्तों एक बार फॉर्म भरने के बाद पास होने पर यह सर्टिफिकेट 3 साल तक वैलिड रहेग। अगर आप इसको पास नहीं कर पाये तो आपको ये फार्म दोबारा से भरना पड़ेगा।
सबसे जरूरी इस फॉर्म को भरने में आपके कोनसे डॉक्यूमेंट लगते है
Document Require for One Time Registration Haryana
1. Family ID (परिवार पहचान पत्र) यदि आप हरियाणा से है तो
2. आपकी सभी मार्कशीट जो भी आपकी Qualification है (जैसे:- 10वी, 12वी, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन या डिप्लोमा या ITI )
3. पासपोर्ट फ़ोटो व आपके सिग्नेचर।
4. यदि घर मे किसी की सरकारी नोकरी है या पहले थी तो उसके बारे में आपको बताना जरूरी है।
5. यदि आप EWS कैटेगरी से ये फॉर्म भरवाना चाहते है तो आपको यह सर्टिफिकेट अपलोड करवाना पड़ेगा।
इसका पेपर कब होगा CET Haryana Exam Date - One Time Registration Haryana Exam Date
पेपर के लिए दोस्तों अभी इसकी कोई तारीख अपडेट नहीं की गयी है फिर भी इसका पेपर पर जून व जुलाई 2022 में कभी भी हो सकता है
किसी भी तरह की अन्य जानकारी के लिए व ये जानकारी आपको कैसी लगी कृपया नीचे कमेंट जरूर करे।
One Time Registration Haryana Last Date इस फॉर्म को भरने की लास्ट डेट क्या है
CET Haryana Last Date
इस फार्म को भरने की अभी तक कोई लास्ट डेट नहीं है पर जल्दी ही इसकी लास्ट डेट अपडेट की जा सकती है।
ऑनलाइन अप्लाई लिंक - CLICK HERE
नई गज़ेटेड नोटिफिकेशन - CLIK HERE
ऑफिसियल वेबसाइट - CLICK HERE
जरूरी सुचना :- उपरोक्त सभी डॉक्यूमेंट आप हमारे मनोज साइबर कैफे के WhatSaap पर भेजकर भी घर बैठे भरवा सकते है जिसका लिंक निचे दिया गया है व जो फीस होगी वो आप google pay या phone pay या paytm के द्वारा भेज सकते है।
मनोज साइबर कैफे, CSC व अटल सेवा केंद्र
पानीपत (हरियाणा)