24 जुल॰ 2021

Haryana Pharmacy Council Registration | Haryana Pharmacy Council Renewal

B Pharmacy and D Pharmacy Registration

दोस्तों हरियाणा में आपकी बेचलर फार्मेसी या डिप्लोमा फार्मेसी का कोर्स पूरा होने के बाद आपको आपने रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी होता है | इस पोस्ट में आप जानेगे की रजिस्ट्रेशन का क्या प्रोसेस है व रजिस्ट्रेशन करवाने में आपको कोनसे - कोनसे कागजात की जरूरत रहती है |

 

Haryana pharmacy registration require document

हरियाणा फार्मेसी रजिस्ट्रेशन में कोनसे डॉक्यूमेंट लगते है 

 

1. Passport photo Dress code

2. Aadhar card

 3. Ration card/ Voter card/ Domicile(कोई एक )

4. Marksheet

5. Provisional certificate/ Character certificate

6. Pharmacy Certificate

7. Affidavit with 10Rs. Ticket 

D. Pharmacy में Training certificate भी लगता हैं उसे साथ लेकर आये।


दोस्तों नए व रिन्यूअल के सर्टिफिकेट हमारे पास Manoj Cyber Cafe Panipat से पूरी जानकारी के साथ ऑनलाइन किए जाते है

ऊपर बताये गए सभी डॉक्यूमेंट के साथ अपना रेजिस्ट्रेशन करवाने लिए संपर्क करे:-


हमारा पता (पते के ऊपर क्लीक करे )- मनोज साइबर कैफे व अटल सेवा केंद्र, बालाजी काम्प्लेक्स, रेड क्रॉस के सामने नजदीक होटल ग्रीन, पानीपत।

 

WhatsApp ग्रुप लिंक 

Join WhatsAap Group Link
https://chat.whatsapp.com/ItS3SE4g1HrGgBsmhp3aQY


धन्यवाद

मनोज साइबर कैफे, CSC व अटल सेवा केंद्र
रेड क्रॉस के सामने, जी टी रोड
पानीपत (हरियाणा)

18 जुल॰ 2021

सक्षम योजना हरियाणा || saksham yojna haryana || saksham yojna require document

हरियाणा में सक्षम योजना का लाभ उठायें


हरियाणा के सभी बेरोजगार युवाओं और युवतियों को सूचित किया जाता है कि प्रति वर्ष की भांति सक्षम योजना के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आरम्भ है । इसलिए जो भी साथी अपना पंजीकरण करवाना चाहता है वो अपने उपरोक्त सभी दस्तावेज लेकर मेरे साइबर कैफे पर आके अपना फार्म ऑनलाइन करवा लें।

15 जुल॰ 2021

Domicile || रिहाशी प्रमाण -पत्र (Domicile) लगने वाले जरूरी कागजात || MANOJ CYBER CAFE PANIPAT

Income Certificate 2023 कैसे बनता है जरूरी कागजात || MANOJ CYBER CAFE PANIPAT

Cast Certificate || जाति प्रमाण-पत्र में लगने वाले जरूरी कागजात || atal sewa kender panipat || csc saral sewa kendra panipat || manoj cyber cafe panipat

 जाति प्रमाण -पत्र (Cast Certificate ) में लगने वाले जरूरी कागजात

1 . आधार कार्ड  

नया पेन कार्ड के लिए जरूरी कागजात || NEW PAN CARD BNWANI KE LIYE LAGNE WALI DOCUMENT || MANOJ CYBER CAFE PANIPAT

EWS (ECONOMICALLY WEAKER SECTION) || आर्थिक रूप से पिछड़ी सामान्य जाति के लिए जरूरी दस्तावेज़ || MANOJ CYBER CAFE PANIPAT

 EWS ( ECONOMICALLY WEAKER SECTION)

       आर्थिक रूप से पिछड़ी सामान्य जाति के लिए जरूरी दस्तावेज़

 1 आधार कार्ड 

13 जुल॰ 2021

निःशक्त पेशन के लिए जरूरी दस्तावेज || Handicapped Pension require document list || Disablity Card require document list || Manoj cyber cafe panipat

निःशक्त पेशन /Handicapped  के लिए जरूरी दस्तावेज

18 वर्ष से कम आयु व स्कूल न जाने वाले नि:शक्त

वरिष्ठ नागरिक कार्ड के लिए जरूरी दस्तवेज || Senior Citizen card rquire document || MANOJ CYBER CAFE PANIPAT

वरिष्ठ नागरिक कार्ड  Senior Citizen card  के लिए जरूरी दस्तवेज

1 . आधार कार्ड

नए राशन कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेज || New ration card apply docuemnt detail || atal sewa kendra new ration card online detail ||

         नए राशन कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेज 

1 . परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड

जन्म प्रमाण-पत्र के लिए जरूरी दस्तावेज || || Birth certificate require document || atal sewa kendra panipat || csc saral sewa kendra || manoj cyber cafe panipat

जन्म प्रमाण -पत्र /Birth  certificate  के लिए जरूरी दस्तावेज

                                                 जन्म होने के 21 दिनों तक 

12 जुल॰ 2021

Haryana Marriage Registation: विवाह पंजीकरण ऑनलाइन कैसे करवाए व इसमें कोनसे कागजात लगते है

दोस्तों विवाह प्रमाण पत्र बनवाना आजकल ज्यादा जरूरी हो चुका है कई सारी जगह इसकी जरुरत पड़ने लगी है जैसे विवाह के बाद Passport या विदेश में जाने के लिए या फिर Aadhaar Card Update करवाने के लिए या Mukhyamantri Vivah Shagun Yojana का फायदा लेने के लिए या अपने कागजात के तौर पर भी इसको सभी बनवाना चाहते है जिसमे आजकल विवाह प्रमाण पत्र की बहुत जरुरत पड़ने लगी है । 

दोस्तों शादी भले ही शहर में हुई हो या गांव में विवाह प्रमाण पत्र बनवाने के लिए लगभग एक जैसे कागजात की जरुरत पड़ती है समय और जगह के हिसाब से कागजात में कुछ बदलाव हो सकते है

विवाह प्रमाण पत्र बनवाने का तय समय के अनुसार भी अलग अलग प्रोसेस हो सकता है जैसे यदि शादी को 90 दिन से कम समय हुआ है तो आपका Marriage Certificate बहुत जल्दी बन जाता है जैसे 15 से 20 दिन और यदि शादी को 90 दिन से ज्यादा का समय हो चुका है तो उसमे थोड़ा समय लग सकता है जैसे एक से दो महीना लगभग क्योकि अधिक समय होने के कारण फिर आपकी वेरिफिकेशन अलग अलग तरीके से की जाती है । 

 
चलिए आगे बढ़ते है और जानते है कि Marriage Certificate बनवाने में कोनसे डॉक्यूमेंट या कागजात लगते है 

मैरिज रजिस्ट्रेशन के लिए Groom (लड़का ) Bride (लड़की ) के लिए लगने वाले दस्तावेज


(1) आयु का प्रमाण - पत्र : दोनों पति /पत्नी  की आयु का सबूत    

जैसे की स्कूल प्रमाण-पत्र या जन्म प्रमाण (इन दोनों में से कोई 1)

  

(2) निवास का प्रमाण - पत्र : (विवाह से पहले का)

जैसे कि वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, आधार कार्ड, राशन कार्ड (इन पांचो में से कोई 2 डॉक्यूमेंट ) 

 

3) लड़के की माँ या पिता में से किसी एक का आधार कार्ड  

4) लड़के की तरफ से एक गवाह (Witness)

5) लड़की की माँ या पिता में से किसी एक का आधार कार्ड 

6) और लड़की की तरफ से भी एक गवाह (Witness) 

7) विवाह का निमत्रण कार्ड (Wedding Card)  

इनके आलावा पंडित / ग्रंथि / काजी / पादरी जिसने भी (आपके धरम अनुसार ) आपकी शादी करवाई है उसका आधार कार्ड की कॉपी 

अगर आपने होटल, बैंकेट हॉल, धार्मिक स्थल इत्यादि बुक किया हुआ था तो विवाह स्थल का प्रमाण पत्र जैसे की उनकी तरफ से आपको कोई स्लिप या बिल वगरह मिला होगा अगर शादी घर पर ही हुई है तो कोई बिल या स्लिप आपको नहीं देना पड़ेगा ।

फोटो की बात करे तो शादी के समय वर व वधु साथ खड़े हो, मांग भरते हुए, जयमाला करते हुए, फेरे लेते हुए फोटो, लड़के व लड़की के माता पिता के साथ फोटो, जय माला डालते हुए इस तरीके से 5-6 फोटो अलग अलग लगेंगी । 

सिर्फ ग्रामीण क्षेत्र के लिए नंबरदार का सरकार द्वारा प्रमाणित आई डी कार्ड की कॉपी

ये सभी कागजात लगा कर व सभी के शपथ पत्र लगा के पूरी फाइल तैयार होगी । फाइल बनवा कर सम्बंधित विभाग में वेरिफिकेशन के साथ फाइल जमा करवानी होती है उसके बाद दी गयी तारिक को सभी मैरिज अधिकारी के सामने उपस्थित होंगे ।

इसके कुछ दिन बाद आपका मैरिज सार्टिफिकेट Marriage Certificate जारी कर दिया जायेगा 

जैसे की मैंने ऊपर शुरू में ही आपको बता दिया था कि शादी रजिस्ट्रेशन शादी के 90 दिन के अंदर हो जाना चाहिए इसके बाद लेट फीस व वारीफिकेशन का समय प्रोसेस के आधार पर लगता है जो कि जिले के हिसाब से थोड़ा बहुत अलग अलग हो सकता है



कृपया ध्यान देवे: - यदि आप पानीपत से है तो मैरिज सार्टिफिकेट की फ़ाइल व फ़ाइल को ऑनलाइन करने का पूरा काम मेरे पास Manoj Cyber Cafe Panipat पर किया जाता है । अपने डॉक्यूमेंट दे और सही जानकारी के साथ आपकी फ़ाइल तैयार करवाये । 

मेरा पता:- मनोज साइबर कैफे बालाजी काम्प्लेक्स, रेड क्रॉस हॉस्पिटल के सामने नजदीक होटल ग्रीन, मैन GT रोड़, जिला पानीपत।

आप Google और YouTube पर भी Manoj Cyber Cafe Panipat  लिख करे मुझे सर्च कर सकते है

 दोस्तों इस तरह की सभी जानकारी पाने के लिए निचे दिए गए मेरे ग्रुप से जरूर जुड़े 

मनोज साइबर कैफ़े ऑफिसियल ग्रुप लिंक 

Join WhatsAap Group Link 

ग्रुप 31 https://chat.whatsapp.com/Jaxvx7pA0fB2wasonQXt7t

ग्रुप 28  https://chat.whatsapp.com/Hbuk8eFVhjCAFoaZhQKwzo

किसी भी एक ग्रुप को ज्वाइन करे 

धन्यवाद 

आपका समय शुभ रहे 

मनोज पानीपत  

9 जुल॰ 2021

MANOJ CYBER CAFE CSC & ATAL SEWA KENDRA PANIPAT || हमारी पूरी जानकारी

COMPLETE ADDRESS AND SERVICE LIST

हमारे पास निचे दिए गए सभी ऑनलाइन काम किये जाते है

Income Tax Return

सरकारी नौकरियों के ऑनलाइन फार्म भरे जाते है । 

हमारे पास फॉर्म भरने भी सिखाए जाते है पुरट गारंटी के साथ जो कि मात्र 3 महीने का कोर्स है सिखाने के साथ साथ पुरे काम की ट्रेनिंग भी फ्री में दी जाती है 

सभी तरह की पेंशन ऑनलाइन की जाती है ।    

Admission लेने के लिए संपर्क करे B.Ed., MBA., BBA., B.Tech., M.Tech., Diploma, ITI

फैमिली ID बनवाये व अपडेट करवाए 

विवाह प्रमाण पत्र - MARRIAGE REGISTRATION

जन्म प्रमाण पत्र के सभी काम - BIRTH CERTIFICATE,

सक्षम योजना - SAKSHAM YOJNA ONLINE

बेरोजगारी भत्ता रजिस्ट्रेशन - EMPLOYMENT REGISTRATION

हरियाणा फार्मेसी रजिस्ट्रेशन - Pharmacy License Online

सरकारी नंबर प्लेट - IND NUMBER PLATE ONLINE, 

पैन कार्ड के सभी काम - ALL TYPE PAN CARD WORK

पासपोर्ट सेवा के सभी काम - PASSPORT APPLY,

नए वोटर कार्ड व अपडेट - VOTER CARD,

आधार कार्ड प्रिंट - AADHAAR CARD print,

डाइवर लाइसेंस अप्लाई - DRIVING LICENSE ONLINE,

दुकान व फैक्ट्री रजिस्ट्रेशन के काम - SHOP ACT / FIRM REGISTRATION

रिहायसी प्रमाण पत्र - DOMICILE (RESIDENT CERTIFICATE)

इनकम प्रमाण पत्र - INCOME CERTIFICATE

जाती प्रमाण पत्र - CAST CERTIFICATE

बुढ़ापा पेंशन - OLD AGE PENSION

आपकी बेटी हमारी बेटी योजना - AAPKI BETI HAMARE BETI YOJNA

विकलांग सर्टिफिकेट व विकलांग पेंशन - DISABILITY CARD,

पी एफ निकलवाए - P F APPLY, 

फोटो बनवाये - PASSPORT PHOTO

HBSE/KUK/MDU Form

स्टाम्प पेपर - Stamp paper

पुलिस रिपोर्ट एंड पीसीसी -Police Report & PCC

ऑनलाइन फॉर्म -Online Form Apply

ट्रैन /बस /फ्लाइट टिकट -Train/Bus/Flight Ticket

वरिष्ठ नागरिक कार्ड -Senior Citizen Certificate

लाइफ इंश्योरेंस -Life Insurance

लाइफ सर्टिफिकेट-Life Certificate 

विधवा पेंशन -widow pension 

लाड़ली पेंशनमुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना 

Economically Weaker Section (EWS)

Two,Three, Four Wheeler Insurance 

मृत्यु प्रमाण पत्र - DEATH CERTIFICATE, 

 

 



 

हमारा पता - मनोज साइबर कैफे व अटल सेवा केंद्र, बालाजी काम्प्लेक्स, रेड क्रॉस के सामने नजदीक होटल ग्रीन, पानीपत ।

मनोज साइबर कैफ़े ग्रुप लिंक 

Daily Update WhatsAap Group Link
https://chat.whatsapp.com/ItS3SE4g1HrGgBsmhp3aQY

 

धन्यवाद 

आपका समय शुभ रहे 

मनोज पानीपत